UPSC Interview Questions: उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी सालों करते है. लेकिन तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. अगर आप यूपीएससी स्तर का साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए. अपने दिमाग में हर समय यह बात फिट करके रखें कि साक्षात्कार पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
सवालः ऐसा कौन सा पेड़ है जो काटने पर बच्चों की तरह रोता है?
जवाबः मेट्रिक या मेंड्रक नामक पेड़, ये अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है.
सवालः वो कौन सा जीव है जो कभी अपनी मां को नहीं देख सकता?
जवाबः बिच्छू, क्योंकि इसके जन्म के साथ ही इसकी मां मर जाती है.
सवालः वो कौन सी झील है जिसका पानी 12 साल मीठा और 12 साल खारा होता है?
जवाबः तिब्बत की उरोतसो झील
सवालः विद्युत बल्ब का अविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाबः अमेरिका में
सवालः वो कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है?
जवाबः चातक नामक पक्षी.
सवालः पक्षियों का राजा किसे कहते हैं?
जवाबः बाज
सवालः भारत में आखिरी बार नोटबंदी कब हुई थी?
जवाबः 8 नवंबर 2016
सवालः जम्मू कश्मीर से धारा 370 कब समाप्त की गई थी?
जवाबः 5 अगस्त 2019
सवालः राम मंदिर का भूमि पूजन कब हुआ था?
जवाबः 5 अगस्त 2020
सवालः जीबी रोड का पुराना नाम क्या था?
जवाबः जीबीरोड यानी गारस्टिन बास्टिन रोड दिल्ली का रेडलाइट एरिया है जो दिल्ली के मध्य में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित है, यहां कई बहुमंजिले वेश्यालय है जिनमें हजारों सेक्स वर्कर काम करती हैं. जीबीरोड अजमेरी गेटे से लाहौरी गेट जाने वाले रास्ते पर स्थित है. ये दिल्ली का सबसे बड़ा वेश्यालय है. हालांकि साल 1965 में इसका नाम बदलकर स्वामी श्रद्धानंद मार्ग कर दिया गया था.