UPSC Interview Questions 2023 My sarkari Result
UPSC Interview Questions 2023 : उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी सालों करते है. लेकिन तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. अगर आप यूपीएससी स्तर का साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए. अपने दिमाग में हर समय यह बात फिट करके रखें कि साक्षात्कार पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
UPSC Interview Questions 2023
सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाबः गुजरात
सवालः नीले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रस ऑक्साइड
सवालः ऊंटनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 400 दिनों का
UPSC Interview Questions 2023
सवालः परमाणु बम का अविष्कार कब और किसने किया था?
जवाबः परमाणु बम का अविष्कार साल 1945 में जे रोबर ओप्पेन्हेइमेर ने किया था.
सवालः किस पक्षी की जीभ पर भी दांत होते हैं?
जवाबः गीज हंस
सवालः भूरे रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः हीलियम
सवालः किस पक्षी को प्रकृति का हेलीकॉप्टर कहा जाता है?
जवाबः हमिंग बर्ड
सवालः चीनी का रंग किस वजह से सफेद होता है?
जवाबः सल्फर डाइऑक्साइड की वजह से.
सवालः एशिया में कुल कितने देश हैं?
जवाबः 48 देश
सवालः ईरान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पर्शिया
सवालः फ्रिज में कौन सी गैस होती है?
जवाबः अमोनिया
सवालः पटना का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पाटलिपुत्र
सवालः जापान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः निप्पन
सवालः भारत में पहली बार एटीएम का इस्तेमाल कब किया गया था?
जवाबः सन 1987 में
सवालः 2जी, 3जी, 4जी, 5जी में जी का क्या मतलब होता है?
जवाबः जेनरेशन
सवालः भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा
सवालः काले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रोजन
सवालः भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति कौन थे?
जवाबः ज्ञानी जैल सिंह
सवालः भारत में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली प्रथम महिला कौन थी?
जवाबः कैप्टन लक्ष्मी सहगल
सवालः स्वतंत्र भारत में पहली बार नोटबंदी किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में हुई थी?
जवाबः मोरारजी देसाई
सवालः भूटान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
जवाबः तीरंदाजी
सवालः भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है?
जवाबः पहला
सवालः हथिनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 665 दिनों का
सवालः सफेद हाथियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः थाईलैंड
सवालः एक आदमी अपने हर जन्मदिन पर गुल्लक में एक रूपये का सिक्का डालता था, जब वो 60 साल का हुआ तो उसके गुल्लक में सिर्फ 15 सिक्के थे, बताइये कैसे?
जवाबः क्योंकि उसका जन्मदिन 29 फरवरी को होता है.
सवालः कुंवारी लड़की क्या नहीं पहन सकती है?
जवाबः मंगलसूत्र